Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नमस्ते… DM लखनऊ बोल रहा हूं, आपको दवाएं मिली, मरीज ने दिया ये जवाब

DM Abhishek Prakash

DM Abhishek Prakash

कोरोना संक्रमितों का नियमित तौर पर हाल चाल लेने वालों में शनिवार को जिलाधिकारी भी शामिल थे। नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निरीक्षण को पहुंचे डीएम अभिषेक प्रकाश ने अधीक्षक से मरीजों का चार्ट लिया।

इसके बाद कॉल करनी शुरू की। एक मरीज तो हैरान रह गया, हैलो….नमस्ते मैं लखनऊ का जिलाधिकारी बोल रहा हूं…। दूसरी तरफ संक्रमित मरीज को यकीन नहीं हुआ, पूछा जी फिर से बोलिए। डीएम ने अपना वाक्य दोहराया। फिर पूछा दवाएं मिली या नहीं। मरीज ने बताया कि समय पर मिल गई हैं। इसके बाद डीएम ने कहा कि दिन में तीन बार भाप जरूर लीजिएगा।

कोविड मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने की आत्महत्या, नोट में लिखी ये बात

जिलाधिकारी कंटेनमेंट जोन में कुछ मरीजों के घर भी गए और बाहर से ही उनसे संवाद किया। सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं का सत्यापन किया। अधिसंख्य रोगियों या उनके परिवारीजनों ने बताया कि पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद रैपिड रेस्पॉन्स टीम ने मेडिकल किट दे दी थी। घर के बाकी सदस्यों का भी टेस्ट हुआ। डीएम ने वैक्सिनेशन सेंटर और टेस्टिंग सेंटर का निरीक्षाण भी किया।

उन्होंने निर्देश दिया कि जिनको वैक्सीन अभीा तक नहीं लगी है उनका उत्साहवर्धन किया जाए। डीएम ने निर्देश दिया कि जो आरआरटी टीमें घर घर जा कर सर्वेक्षण कर रही हैं उनका ब्योरा समय पर पोर्टल में दर्ज किया जाए।

वैक्सीनेशन में दुर्व्यवस्था की शिकायत पर भड़के मंत्री, समर्थकों ने युवक को दौड़ाया

मरीजों से लगातार सम्पर्क रखा जाए ताकि किसी की तबियत बिगड़े तो तुरंत उसको अस्पताल में भर्ती कराया जा सके। डीएम ने इन्दिरा नगर समेत कुछ अन्य सीएचसी का भी निरीक्षण किया और क्षेत्र में घूमकर संक्रमितों से उनकी तबियत का हाल लिया।

Exit mobile version