Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अपमानजनक और… धर्मेंद्र की मौत की अफवाह फैलने से हेमामाल‍िनी का फूटा गुस्सा

hema malini

hema malini

सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने मीडिया वेबसाइट और चैनलों पर गुस्सा उतारा है। मंगलवार सुबह कई मीडिया वेबसाइट और न्यूज चैनलों ने अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) की मौत की खबर प्रसारित कि थी। पहले बेटी ईशा देओल ने न्यूज चैनलों में प्रसारित खबर को झूठा बताया था, इसके बाद धमेंद्र की पत्नी सांसद हेमा मालिनी ने ट्वीट कर कहा कि जो हो रहा है वह अक्षम्य है। यह बेहद अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना है। कृपया मीडिया को परिवार और उनकी निजता की जरूरत का पूरा सम्मान करना चाहिए।

बता दे कि मंगलवारा सुबह कई मीडिया वेबसाइट और न्यूज चैनलों पर अभिनेता धमेंद्र की मौत की खबर प्रसारित की गई थी। न्यूज चैनलों और मीडिया वेबसाइट ने खबर प्रसारित की थी मंगलवार सुबह 89 वर्ष की उम्र में अभिनेता धर्मेंद्र की मौत हो गई है।

इस खबर का खंडन पहले धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने किया। बाद में उनकी पत्नी सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने मीडिया पर अपना गुस्सा उतारा। उन्होने एक्स के सोशल मीडिया पर लिखा कि जो हो रहा है वो अक्षम्य है! ज़िम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं जो इलाज का असर दिखा रहा है और ठीक हो रहा है। यह बेहद अपमानजनक और गैरज़िम्मेदाराना है। कृपया परिवार और उनकी निजता की ज़रूरत का पूरा सम्मान करें।

बता दे कि 11 दिन पहले अभिनेता धर्मेंद्र रूटीन चेकअप के लिए मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। दस नंवबर को उनकी तबियत खराब होने पर उन्हे वेंटिलेटर पर रखा गया था।

सोमवार शाम को सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि सभी की दुआओं के कारण पति धर्मेंद्र की हालत में सुधार हो रहा है। इस पर उन्होने सभी को धन्यवाद भी दिया था। वहीं रात में बेटी ईशा देओल, बड़े बेटे अभिनेता सनी देओल और बहु सहित परिवार के सभी सदस्य ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल पहुंच गए थे।

Exit mobile version