Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चार बार जरूरतमंद को प्लाज़्मा दान कर राज्य के पहले प्लाज़्मा डोनर बनें हेमनानी

First plasma donor

First plasma donor

राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर के समाजसेवी दीपेश हेमनानी ने चौथी बार जरूरतमंद को प्लाज्मा दान कर राज्य के उस परिस्थिति में पहले प्लाज़्मा डोनर बनें, जहाँ कोरोना के चलते लोग रक्त दान में भी भय महसूस करते हैं।

सिन्धी समाज के उमेश मनवानी ने बताया कि ऐसी परिस्थितियों में सिन्धी समाज के युवा दीपेश हेमनानी द्वारा रविवार को चौथी बार प्लाज़्मा दान कर एक बार पुनः पुनीत कार्य किया है।

सरकारी स्कूलों के 8वीं से 12वीं तक बच्चों को नि:शुल्क मिलेगा टैबलेट

युवा व्यवसायी हेमनानी द्वारा आठ जिन्दगियाँ बचाने हेतु चार बार प्लाज्मा दान कर उदयपुर ही नहीं पूरे भारत के लिए एक मिसाल प्रस्तुत की है।

पूर्व राज्य मन्त्री हरीश राजानी ने बताया कि दीपेश ने यह पुनीत कार्य कर सिन्धी समाज का गौरव बढ़ाया है।

Exit mobile version