भाजपा नेतृत्वाधीन एनडीए ने असम में लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल की है। सोमवार को राजधानी के पांजाबाजी स्थित श्रीमंतशंकर देव कलाक्षेत्र के ऑडिटोरियम में आयोजित एक भव्य समारोह में डॉ. हिमंत बिस्व शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी ने डॉ. शर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। शपथ ग्रहण समारोह से पहले उन्होंने डोल गोबिंदा मंदिर और कामाख्या मंदिर का दौरा किया।
मुख्यमंत्री के साथ कुल 13 विधायकों ने भी मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। मंत्री पद की शपथ लेने वालों में भाजपा के 10, अगप के 02 और यूपीपीएल के 01 विधायक शामिल हैं।
CM योगी ने कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण, हॉस्पिटल की सुविधाओं का लिया जायजा
13 मंत्रियों में से 07 मंत्री सर्वानंद सोनोवाल सरकार में भी मंत्री थे। शेष नये मंत्री हैं। मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायक-
- रंजीत दास
- अतुल बोरा (एजीपी)
- यू जी ब्रह्मा (यूपीपीएल)
- परिमल सुकला बैद्य
- चंद्र मोहन पटोवारी
- केशब महंत (एजीपी)
- डॉ. रोनुज पेगू
- संजय किशन
- जोगेन मोहन
- अजंता नियोग
- अशोक सिंघल
- पीयूष हजारिका
- विमल बोरा