Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जेल से बाहर निकले हेमंत सोरेन, दिखा गुरुजी लुक

Hemant Soren

Hemant Soren

रांची। कथित जमीन घोटाले में जेल गए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) लंबी मूझें और सफेद दाढ़ी में जेल से बाहर आए हैं। हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की जो नई तस्वीरें सामने आईं हैं उनमें वह अपने पिता शिबू सोरेन (गुरुजी) की तरह दिख रहे हैं, जिन्हें झारखंड में गुरुजी के नाम से जाना जाता है। बता दें कि गिरफ्तारी के बाद पहली बार सोमवार को हेमंत सोरेन (Hemant Soren)  जेल से बाहर निकले।

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को इसी साल 31 जनवरी की रात प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया था। तब से वह जेल में बंद हैं। कोर्ट की अनुमति से वह अपने चाचा के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए बाहर निकले हैं।

चाचा राजाराम सोरेन के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए पुलिस कस्टडी (Police Custody) में पैतृक गांव नेमरा रवाना हुए। उन्होंने पिता शिबू सोरेन (Shibu Soren) से मुलाकात करके उनसे आशीर्वाद भी लिया। पत्नी कल्पना भी उनके साथ थीं।

मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर को बड़ी राहत, इस मामले में SC से मिली अग्रिम जमानत

हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि उसे गुमां है कि मेरी उड़ान कुछ कम है। मुझे यकीं है कि ये आसमान कुछ कम है। नई तस्वीरों में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के बाल लंबे दिख रहे हैं। वह दाढ़ी और मूंछ भी बढ़ा चुके हैं। उनकी नई तस्वीरों की तुलना लोग उनके पिता के साथ कर रहे हैं, जो झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) के संस्थापक हैं और राज्य के सबसे ताकतवर नेताओं में से एक रहे हैं।

जमानत के लिए सोरेन पहुंचे SC

झारखंड हाई कोर्ट में जमानत याचिका खारिज होने के बाद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren)  ने देश की सबसे बड़ी आदालत का दरवाजा खटखटाया है। वरिष्ठ वकील कपिल सिबल ने सोरेन की तरफ से पेश होते हुए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के सामने मुद्दे को उठाया और तुरंत सुनवाई की मांग की। सीजेआई के अलावा जेबी पादरीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ ने याचिका पर विचार करने की बात कही है। इससे पहले शुक्रवार को झारखंड हाई कोर्ट ने सोरेन की रिट पिटीशन को खारिज कर दिया था।

Exit mobile version