Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सोशल मीडिया के जरिये गांजा बेचने वाला गिरफ्तार

arrested

arrested

बुलंदशहर। जिले के खुर्जा नगर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया के जरिये मादक पदार्थ गांजा बेचने वाले व्यक्ति की शिनाख्त कर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया।

बुलंदशहर के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बजरंगबली चौरसिया ने बताया कि आज सोशल मीडिया पर गांजा बेचने का एक वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी की पहचान कर उसे गांजा सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

उन्होंने बताया कि इस वीडियो में एक व्यक्ति मादक पदार्थ की ब्रिकी करते एवं मोल-भाव करते हुए दिखाई दे रहा है। इसकी सूचना मिलने पर थाना खुर्जा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर उक्त व्यक्ति की पहचान करायी।

शिनाख्त के बाद पकड़े गये व्यक्ति की पहचान खुर्जा की शिव कालोनी निवासी राजकुमार उर्फ राजा पुत्र बृजराज सिंह के रूप में हुई।

पुलिस ने आरोपी युवक को खुर्जा जंक्शन से ग्राम मदनपुर जाने वाले रास्ते पर 1250 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना खुर्जानगर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Exit mobile version