उत्तराखंड। कोरोना वायरस के चलते देश भर में शिक्षा व्यवस्था गंभीर संकट से गुजर रही है। इस बीच देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का दौर भी शुरू होने को है।
इस बीच हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने बड़ी घोषणा की है। विश्वविद्यालय ने अंतिम सेमेस्टर की UG / PG परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।
दिल्ली में Coronavirus के मामले बढ़ने से CM केजरीवाल ने आज बुलाई आपात बैठक
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनएस पंवार ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया कि 10 सितंबर से होने वाली परीक्षाओं को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि “परीक्षा शुरू होने से 15 दिन पहले नए परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।”