बॉलीवुड की एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं। कभी अपनी बेतुकी बयानबाज़ी की वजह से तो कभी अपनी दरियादिली की वजह से। राखी सावंत सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है। आखिर उन्हें एंटरटेनमेंट क्वीन का खिताब ऐसे ही नहीं मिला है। अब हाल ही में राखी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो उनकी नन्ही फैन उनसे सेल्फी के लिए कह रही है। इस बार भी राखी सावंत को पैपराजी ने हमेशा की तरह कॉफी शॉप पर स्पॉट किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी अपनी कॉफी लेने शॉप पर पहुंचती हैं तभी एक छोटी बच्ची उनके पास आकर सेल्फी के लिए रिक्वेस्ट करती है।
नहीं थम रहा केआरके का विवाद, सिंगर मीका उनके घर के सामने पहुंचे
तब राखी उस बच्ची को सेल्फी देने से पहले एक टास्क देती हैं, और कहती हैं कि ये स्टेप कर के दिखाओ। दरअसल, राखी सावंत उस बच्ची को एक डांस स्टेप कर के दिखाती है और उससे दोहराने के लिए कहती हैं। बच्ची भी झट से तैयार हो जाती है स्टेप कर के दिखा देती है। जिसके बाद राखी उसके साथ एक नहीं बल्कि कई सेल्फीज लेती हैं।