Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IMF की बड़ी सफलता, पहली बार रात में कारगिल में लैंड करवाया हर्क्यूलस विमान

Hercules  Aircraft

Hercules  Aircraft

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल वायुसेना ने अपने सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान (Hercules  Aircraft) को रात के समय कारगिल (Kargil) हवाई पट्टी पर उतारने में सफलता हासिल की है।

इस दौरान वायुसेना के कमांडोज को भी सुपर हरक्यूलिस विमान (Hercules  Aircraft)में बिठाकर कारगिल भेजा गया। यह कमांडोज की ट्रेनिंग का भी हिस्सा था कि कैसे आपात स्थिति में उनकी जल्द से जल्द मोर्चे पर तैनाती की जा सकती है।

वायुसेना ने लैंडिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है।

Exit mobile version