Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CBSE 12वीं के मैथ्स का यहां देखें सैंपल पेपर, इन टिप्स की मदद से यूं करें तैयारी

CBSE 12th maths sample paper

CBSE 12th maths sample paper

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 12वीं की डेटशीट जारी करने के बाद छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कमर कस ली है। सीबीएसई 12वीं क्लास के मैथ्स यानी गणित विषय की परीक्षा 1 जून को आयोजित की जाएगी। स्टूडेंट्स की तैयारी को आसान बनाने के लिए बोर्ड ने सभी विषयों के सैंपल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। इन सैंपल पेपर के जरिए छात्र पेपर पैटर्न समझ सकते हैं।

सीबीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध मैथ्स सैंपल पेपर को चार भागों में बांटा गया है। पहले सेक्शन में 16 ऑब्जेक्टिव टाइप क्यूश्चेन पूछे जाएंगे। इन सभी प्रश्नों के लिए एक च्वॉइस भी दी जाएगी, ताकि छात्र अपना मनपसंद प्रश्न चुन सकें। पहले सेक्शन के सभी प्रश्न 1 अंक के होंगे।

यहां देखें CBSE 12वीं क्लास के Physics का सैंपल पेपर, एक्सपर्ट के सुझाए टिप्स से कुछ यूं करें तैयारी

दूसरे सेक्शन में भी 1 अंकों के 10 सवाल पूछे जाएंगे। तीसरे सेक्शन में कुल 10 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह सभी सवाल 2.5 अंक के होंगे। इस सेक्शन में कई प्रश्नों के लिए च्वॉइस भी छात्रों को दी जाएगी। चौथे सेक्शन में कुल 9 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो कि 3 अंकों को होंगे। इस सेक्शन में भी छात्रों को च्वॉइस दी जाएगी। प्रश्नपत्र कुल 80 अंक का होगा और छात्रों को हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।

आपको बता दें कि मैथ्स एक स्कोर करने वाला विषय है। अगर अच्छे से तैयारी की जाए तो स्टूडेंट्स इसमें अच्छे मार्क्स ला सकते हैं। लास्ट मिनट में स्टूडेंटस को पूरा सिलेबस कवर करने के बारे में छोड़कर महत्वपूर्ण टॉपिक्स को कवर करना चाहिए। सबसे पहले ज्यादा अंक वाले टॉपिक्स पर फोकस करें और उसके बाद कम अंक वाले टॉपिक्स पर फोकस करना चाहिए। एक्सपर्ट की मानें तो परीक्षा के लिए कॉन्फिडेंट रहिए। यह आपको रिलेक्स रहने में मदद करेगा। परीक्षा के लिए आप सैंपल पेपर से तैयारी करें, इससे आप अपनी गलतियों में सुधार भी कर सकते हैं।

Exit mobile version