महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां आरमोरी में अचानक हीरो कंपनी के टू व्हीलर शोरूम की बिल्डिंग ढह (Building Collapsed) गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं कुछ लोग मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपेरशन शुरू किया।
हादसा शुक्रवार शाम करीब 6 बजे हुआ। आरमोरी में स्थित हीरो कंपनी के टू व्हीलर शोरूम की बिल्डिंग (Building Collapsed) अचानक से भरभराकर गिर पड़ी। बिल्डिंग गिरते ही शोरूम में काम कर रहे कर्मी बाहर नहीं निकल पाए और उसी के मलबे में दब गए। आनन-फानन में लोगों ने पास के पुलिस थाने में हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड भी आ गई।
पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। फायर ब्रिगेड ने तीन लोगों को मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।
मृतकों की पहचान आकाश नागेश्वर बुराडे (25), तहसिन इसराइल शेख (30), अफसान शेख (32) के रूप में हुई। वहीं घायलों की पहचान सौरभ चौधरी (25), विलास माने (50) और दीपक मेश्राम (23) के रूप में हुई। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए गढ़चिरौली जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया।









