Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हीरो, हुंदै ने अक्टूबर में की लाइफटाइम की सबसे अधिक सेल

honda

होण्डा

नई दिल्ली| कोविड-19 महामारी के कारण स्लोडाउन झेल रही भारतीय अर्थव्यवस्था को ऑटो सेक्टर से राहत भरी सांस मिली है। मारुति सुजुकी इंडिया, हीरो मोटो, हुंदै और टाटा मोटर्स जैसे कंपनियों की खुदरा बिक्री इस साल नवरात्रि में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में बेहतर रही है।

इन कंपनियों का कहना है कि इस साल नवरात्रि के दौरान पिछले कुछ माह की दबी मांग के चलते उनकी बिक्री में उछाल आया है। हुंदै, हीरो मोटो ने भारत में अक्टूबर में जीवनकाल की सबसे अधिक होलसेल डिलीवरी डीलर्स को की है। नवरात्रि में नया सामान और संपत्ति खरीदना शुभ माना जाता है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें कायम

नवरात्रि और दिवाली के कारण सेंटीमेंट में सुधार आया है। हीरो मोटो कॉर्प ने अक्टूबर 2020 में बाइक और टू्-व्हीलर की 8,06,848 यूनिट्स बेची हैं। ये अब तक की सबसे अधिक एक महीने की सेल है। हीरो मोटोकॉर्प ने बीते साल अक्टूबर 2019 की तुलना में इस साल अक्टूबर 2020 में 35 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है।

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति की बिक्री नवरात्रि में 27 फीसद बढ़कर 96,700 इकाई पर पहुंच गई। मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ”नवरात्रि में हमारी बिक्री 96,700 इकाई रही है, जो पिछले साल की तुलना में अधिक है। पिछले साल इस अवधि में मारुति की बिक्री 76,000 वाहन रही थी।

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री अक्टूबर में 18.9 फीसद बढ़कर 1,82,448 इकाई पर पहुंच गई। इससे पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 1,53,435 वाहन बेचे थे। कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 19.8 फीसद बढ़कर 1,72,862 इकाई पर पहुंच गई, जो अक्टूबर, 2019 में 1,44,277 इकाई रही थी।

Exit mobile version