भारत में अब फेस्टिव सीजन आरंभ होने वाला है, जिसे लेकर ग्राहकों में काफी खुशी दिखाई दे रही है। त्योहरों के समय लोग नए-नए प्रोडक्ट को खरीदना शुभ समझते हैं, जिससे कंपनियों की भी बिक्री बढ़ जाती है। ऐसे में ऑटो कंपनियों ने भी कमर कस ली है। कंपनियों सेल बढ़ाने के लिए नए-नए वाहनों की लॉन्चिंग करने में लगी हैं। बड़ी कंपनी हीरो मोटो कॉर्प ने भारतीय बाजार में नया स्कूटर लॉन्च कर दिया है।
WHO की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, रेमडेसिविर दवा कोरोना मरीज की जान बचाने में फेल
स्कूटर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 60 हजार 950 रुपये है। कंपनी के मुताबिक देश में स्कूटर सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए यह लॉन्चिंग की गयी है। बता दें कि इससे पहले हीरो ने Maestro Edge 125 Stealth भी लॉन्च किया था। 100 सीसी सेगमेंट में होंडा डियो भारत में 64,172 से लेकर 67,522 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) में अवेलेबल है। ये स्कूटर 109.51 cc के इंजन से लैस है जो 7.76 PS की मैक्सिमम पावर और 9 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव, जानें आज का रेट
हीरो ने अपने इस स्कूटर में 110cc BS-VI कंप्लायंट इंजन दिया है साथ ही इसमें प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन और XSens टेक्नोलॉजी (8 सेंसर्स) का इस्तेमाल किया है। प्लेजर प्लस प्लैटिनम का इंजन 8 BHP पावर और 8.7 NM का टॉर्क जनरेट करता है। हीरो ने स्कूटर की डिजाइन रेट्रो लुक में रखी है जो प्रीमियम क्रोम एलीमेंट्स के साथ है।
नवरात्रि पर इन पांच उपायों से जरूर प्रसन्न होती हैं देवी मां
प्लेजर प्लस प्लैटिनम स्कूटर ब्राउन इनर पैनल्स के साथ मैट ब्लैक कलर स्कीम में बाजार में उपलब्ध होगा। इसमें क्रोम एडिशंस में मिरर, मफलर प्रोटेक्टर, हैंडल बार एंड्स और फेंडर स्ट्राइप शामिल हैं, जो इसके रेट्रो लुक को बेहतर बनाते हैं। स्कूटर में लो फ्यूल इंडीकेटर फीचर, सीट बैक रेस्ट, प्लैटिनम हॉट स्टांपिंग के साथ ड्युअल टोन सीट, व्हाइट रिम टेप और प्रीमियम 3डी लोगो बैजिंग दिए गए हैं।
NTA कल जारी करेगा नीट रिजल्ट, इस वेबसाइट पर कर सकेंगे चेक
हीरो मोटोकॉर्प के हेड, सेल्स व आफ्टरसेल्स, नवीन चौहान का कहना है कि ‘बेहतर डिजाइन एलीमेंट के साथ नया Pleasure+ Platinum कंपनी के स्कूटर पोर्टफोलियो को और मजबूत बनाएगा. यह ग्राहकों को स्टाइल और आरामदायक सवारी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन उपलब्ध कराएगा।