Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दस करोड़ की हेरोइन जब्त, दो ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

SP Leaders arrested

SP Leaders arrested

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने ड्रग्स तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए इंटरस्टेट ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। आरोपितों के पास से दो किलो से ज्यादा फाइन क्वालिटी की हीरोइन बरामद की गयी है। जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 10 करोड़ है।

गिरफ्तार ड्रग्स तस्करों की पहचान मोहम्मद आलम उर्फ गुड्डू और परमानंद उर्फ पप्पू प्रधान के रूप में हुई है। यह दोनों बरेली और बदायूं के रहने वाले हैं। स्पेशल सेल के डीसीपी आलोक कुमार ने बताया कि एसीपी कैलाश सिंह बिष्ट की देखरेख में पुलिस टीम ने इस तस्करी का खुलासा किया। यह गैंग दिल्ली एनसीआर के साथ उप्र, राजस्थान और पंजाब में भी सक्रिय थे।

पुलिस के अनुसार, काफी समय से स्पेशल सेल की टीम इनके बारे में लगातार पता कर रही थी। पुलिस को जांच के दौरान पता चला की यह गैंग दिल्ली सहित कई राज्य में सक्रिय है और उसी सूचना पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर इन दोनों को पकड़ा।

पूछताछ में गुड्डू ने बताया कि वह पिछले दो साल से इस धंधे में लिप्त है और वह दिल्ली के अलावा पंजाब और उप्र में सक्रिय है। उसने पुलिस को बताया कि उसने यह हीरोइन की खेप परमानंद पप्पू प्रधान से लिया था, आगे सप्लाई करने के लिए। वह बदायूं का रहने वाला है फिर पुलिस टीम ने आगे पता करके पप्पू प्रधान को उसके ठिकाने से गिरफ्तार (Arrested) किया। जांच में पता चला की उसकी मां गांव की सरपंच रह चुकी है।

Exit mobile version