Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘जिंदा है नसरल्लाह लेकिन…,’ इजराइल के एयर स्ट्राइक के बाद हिजबुल्लाह का दावा

Nasrallah

Nasrallah

हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच संघर्ष भीषण हो चुका है। इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू की संयुक्त राष्ट्र महासभा में दी गई स्पीच के करीब एक घंटे बाद बेरूत में हुए हमले ने लेबनान की राजधानी को हिलाकर रख दिया। इजराइल ने दावा किया कि IDF (इजराइल डिफेंस फोर्स) ने 60 बंकर रॉकेट से हिजबुल्लाह हेडक्वार्टर को निशाना बनाया है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक एक इजराइली अधिकारी का कहना है कि इस हमले का लक्ष्य हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर थे, लेकिन यह कहना जल्दबाजी होगी कि हमले में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह ( Nasrallah) मारा गया या नहीं। वहीं इजराइली सेना का कहना है कि इस हमले में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर मौजूद कोई भी जिंदा नहीं बचा है। दावा किया जा रहा है कि हमले में नसरल्लाह, उसकी बेटी और उसके भाई हाशिम की मौत हो गई है।

‘जिंदा है नसरल्लाह ( Nasrallah) लेकिन संपर्क टूटा’

उधर हिजबुल्लाह के एक करीबी सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कि नसरल्लाह ( Nasrallah) जीवित है और ईरान की तस्नीम समाचार एजेंसी ने भी दावा किया है कि वह सुरक्षित है। एक वरिष्ठ ईरानी सुरक्षा अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि तेहरान भी हिजबुल्लाह चीफ की मौजूदगी की जांच कर रहा है।

TATA के प्‍लांट में लगी भीषण आग, काले धुएं से ढका आसमान, देखें- VIDEO

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर इजराइली हमलों के बाद से हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह ( Nasrallah) से संपर्क नहीं हो पाया है। हमलों के कुछ घंटों बाद नसरल्लाह ने कोई बयान नहीं दिया। उधर इजराइली अधिकारियों का कहना है कि अगर नसरल्लाह जिंदा है तो इसका तुरंत पता लग जाएगा, लेकिन अगर वो मारा गया है तो इसमें कुछ समय लग सकता है।

1992 में हिजबुल्लाह चीफ बना था नसरल्लाह ( Nasrallah) 

हसन नसरल्लाह ने 1992 में हिजबुल्लाह की कमान संभाली, तब उसकी उम्र महज 35 साल थी। माना जाता है कि 1982 में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने इजराइल के खिलाफ लड़ने के लिए हिजबुल्लाह की स्थापना की थी, 90 के दशक में नसरल्लाह इस संगठन का सबसे बड़ा चेहरा बन चुके थे। इससे पहले हिजबुल्लाह चीफ रहे सैय्यद अब्बास अल-मुसावी को इजराइल ने एक हेलीकॉप्टर हमले में मार डाला था।

Exit mobile version