WhatsApp पर आए अपने पर्सनल मेसेज को दूसरों से छुपाना चाहते हैं और अभी तक कोई ट्रिक नहीं जान पाएं हैं तो ये खबर आपके लिए है। इंस्टेंट मैसेंजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स को ऐप में ही ऐसा फीचर देता है। अपनी व्हाट्सऐप चैट को सुरक्षित रखने के लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं है।
ऐसे में आज हम आपको व्हाट्सऐप अकाउंट की प्राइवेसी कैसे बढ़ाए इसके बबारे जानकारी दे रहे हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने व्हाट्सऐप पर फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते हैं। खास बात यह है कि इस लॉक को आसानी से एक्टिवेट किया जा सकता है। आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऐसे सेफ करें अपनी चैट
>> सबसे पहले आप अपने व्हाट्सऐप में जाएं। व्हाट्सऐप के होम पेज पर आपको दाईं तरफ सबसे ऊपर तीन बिंदु नजर आएंगे, आप इन पर क्लिक करें।
>> इसके बाद आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे जिनमें एक Settings होगा। आप इस विकल्प पर क्लिक करें।
>> सेटिंग्स पर टाइप करते ही आपके सामने Account का ऑप्शन आ जाएगा, जिस पर आप क्लिक करें।
>> इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Privacy का विकल्प दिखेगा। अब आप इस पर क्लिक कर दें।
>> प्राइवेसी में आप को सबसे नीचे Fingerprint Lock नजर आएगा। जिसमें Unlock with fingerprint पर क्लिक करें। अब आपसे फिंगरप्रिंट रजिस्टर करने के लिए कहा जाएगा।
>> जैसे ही आप अपना फिंगरप्रिंट रजिस्टर करेंगे, उसके बाद आप अपनी सुविधा के अनुसार फिंगरप्रिंट लॉक का टाइम सेट कर लें।
Jio और Airtel के इन प्लान में मिलेगा इतना GB एक्स्ट्रा डेटा, जानें पूरा डाटा प्लान
>> इसमें आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे Immediately, After 1 minute, After 30 Minutes
>> आप इनमें से कोई एक विकल्प चुन सकते हैं। अगर आप इमीडीएटली ऑप्शन चुनेंगे, तो एप बंद होते ही यह लॉक एक्टिवेट हो जाएगा।
>> दूसरा और तीसरे विकल्प को चुनने के बाद दिए गए समय के अनुसार लॉक लग जाएगा।