Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Whatsapp पर छुपाए अपने प्राइवेट मेसेजेस, अपनाए ये ट्रिक

WhatsApp

WhatsApp

भारत में चैट (Whatsapp Secret Message) करने के शौकिन बहुत लोग है। खासकर व्हाट्सऐप को लेकर लोगों में क्रेज देखने को मिलता है। आज के दौर में हर उम्र के लोग और महिलाएं इसे यूज करतीं हैं। साथ ही बिजनेस ग्रुप्स के जरिये सभी जरुरी काम कर रहे है। अगर आप किसी ऐसे खास शख्स से चैट (Whatsapp Secret Message) कर रहे हैं जिससे हुई बात को आप निजी रखना चाहते हैं, और मैसेज को डिलीट भी नहीं करना चाहते। तो हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जो आपके बेहद काम आने वाला है।

Whatsaap यूजर्स के किए बुरी खबर, सरकार जल्द कर सकती है बैन

कैसे हाइड करें चैट
हाइड करने के लिए पहले व्हाट्सऐप खोलें
आपको जो भी चैट हाइड करनी है उसे लॉन्ग प्रेस कर लें
प्रेस रखने के बाद आपको Archive का ऑप्शन दिखाई देगा
इसके बाद आपको Archive का ऑप्शन सलेक्ट करना होगा
इसके बाद आपकी चैट हाइड हो जाएगी।

Twitter ने लॉन्च किया अपना Tip Jar फीचर, जाने कैसे यूज़ करें

कैसे वापस ला सकते हैं चैट
चैट को फिर से वापस लाने के लिए वॉट्सऐप खोलें
चैट स्क्रीन में स्क्रॉल करते हुए नीचे जाएं
नीचे Archived का ऑप्शन दिखेगा, इस पर टैप करें
Archived पर लॉन्ग प्रेस करके रखें और Unarchive आइकॉन पर टैप करें
इसे करके आप हाइड की हुई सीक्रेट चैट वापस ला सकते है

 

Exit mobile version