Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अलविदा की नमाज पर यूपी में हाईअलर्ट, इन जिलों में पुलिस का फ्लैग मार्च

High alert on Alvida Namaj

High alert on Alvida Namaj

लखनऊ। ईद से पहले जुमे के दिन अलविदा की नमाज (Alvida Namaj) को लेकर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए हैं। जगह-जगह मस्जिदों पर पुलिस की कई कंपनी आरआरएफ, पीएसी की तैनात की गईं। कहीं कोई अप्रिय घटना ना हो जाए, इसके लिए हर मस्जिद पर चेकिंग अभियान भी चलाया गया। खुफिया विभाग के अधिकारियों ने मेटल डिटेक्टर, मिरर रिफ्लेक्टर जैसी मशीनों से मस्जिदों पर सभी सामानों और वाहनों की चेकिंग की।

दरअसल, माफिया डॉन अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड (Atiq-Ashraf Shootout) के बाद यह हाई अलर्ट घोषित किया गया है। यूपी के बरेली, आगरा, मेरठ, सम्भल समेत दूसरे शहरों में शुक्रवार को अलविदा की नमाज है। ऐसे में पुलिस प्रशासन एक-एक कदम फूंक-फूंककर रख रहा है।

गौतलब है कि अशरफ बरेली जेल में तकरीबन ढाई साल से जेल में बंद था और यहां उसने अपनी जान का खतरा बताया था। साथ ही कहा था कि एक अधिकारी ने उसे धमकी दी है कि वह 2 हफ्ते में जेल से बाहर निकाला जाएगा और निपटा दिया जाएगा। हुआ भी यही। 2 हफ्ते 5 दिन बाद यह बात सच भी साबित हो गई। ऐसे मामले में बरेली और अधिक संवेदनशील हो जाता है। इसको लेकर बरेली के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सुरक्षा के सभी जरूरी इंतजाम कर रखे हैं। बड़ी संख्या  में पुलिस और खुफिया विभाग जगह-जगह चेकिंग कर रहा है।

SSP प्रभाकर चौधरी ने बताया कि जैसा विगत वर्षों की भांति रहता है। कहीं कोई दिक्कत नहीं है। शांति समिति और सामाजिक संगठनों के साथ बैठक हो चुकी है। जो भी संवेदनशील स्थान है, वहां पर आरएएफ और पीएसी तैनात है। पहले ही सबसे बात कर चुके हैं। कहीं कोई दिक्कत नहीं है। सतर्कता के लिए पर्याप्त पुलिस बल देहात क्षेत्र और शहर क्षेत्र में तैनात हैं। कल ईद है। और आज रिहर्सल भी हो जाएगी। पूरी तैयारी है। स्पष्ट किया है कि सड़क पर नमाज नहीं होगी। यहां ऐसा कोई कल्चर भी नहीं है। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई और बिजली की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के साथ भी मीटिंग हो गई है।

हरदोई में पुलिस ने किया सड़क पर फ्लैग मार्च

पूरे प्रदेश में हाई एलर्ट के बाद हरदोई पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट मोड पर है। जिले में मस्जिदों के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक ने शहर की सड़कों पर भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला। अलविदा की नमाज के मौके पर किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो, लिहाजा अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए खुफिया पुलिस की तैनाती रहेगी। साथ ही मस्जिदों की निगरानी की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो और अलविदा (Alvida Namaj) और ईद की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न कराई जा सके।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि अलविदा की नमाज (Alvida Namaj) को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। लिहाजा शहर की सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाला गया है और जनपद में मस्जिद में चिन्हित की गई है जिनके बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस के फ्लैग मार्च विशेषकर मिश्रित बस्तियों के अलावा मुस्लिम बहुल इलाकों में किया गया।  यहां पर पुलिस बल ने मस्जिदों के आसपास की व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था को भी परखा। किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो और अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जा सके, इसको लेकर खुफिया पुलिस भी तैनात रहेगी। साथ ही मस्जिदों की निगरानी की जाएगी और अराजक तत्वों पर नजर रखी जाएगी और शांतिपूर्ण तरीके से अलविदा हुए ईद की नमाज संपन्न कराई जाएगी।

अतीक के बेटे की आज लखनऊ में पेशी, पिता की हत्या के बाद बदल गया उमर का व्यवहार

उधर, सम्भल जिले में भी जुमे अलविदा की नमाज (Alvida Namaj) को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। जामा मस्जिद के पास के इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। जामा मस्जिद पर नमाज से पहले सुरक्षा इंतजाम देखने एसडीएम और पुलिस अधिकारी पहुंचे। दोपहर डेढ़ बजे जुमा अलविदा की नमाज जामा मस्जिद में अदा की जाएगी।

Exit mobile version