Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कमर में QR कोड लगा बख्शीश वसूल रहा था अर्दली, चीफ जस्टिस ने किया निलंबित

Suspended

High Court ardaly suspended for collecting tips from Paytm

प्रयागराज। कमर में पेटीएम का क्यूआर कोड (QR Code) स्कैनर लगाकर वकीलों से ऑनलाइन बख्शीश लेने वाले हाईकोर्ट जज के अर्दली (जमादार) को मुख्य न्यायाधीश जस्टिस राजेश बिंदल के आदेश पर निलंबित (Suspended) कर दिया गया। अर्दली की यह करतूत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद चीफ जस्टिस ने इसे गंभीरता से लिया और रजिस्ट्रार को कार्रवाई के लिए निर्देश दिया।

इलाहाबाद हाईकोर्ट  कैंपस में वर्दी पर पेटीएम का वॉलेट लगाकर वकीलों से बख्शीश लेने वाले कोर्ट जमादार (अर्दली) राजेन्द्र कुमार को  महानिबंधक ने  निलंबित कर दिया है। मुख्य न्यायाधीश ने वायरल फोटो को गंभीरता से लिया और कार्यवाही करने का  आदेश दिया। जिस पर हाईकोर्ट के महानिबंधक आशीष गर्ग  निलंबन आदेश दिया है। निलंबन अवधि के दौरान राजेंद्र कुमार नजारत सेक्शन से संबद्ध रहेगा ।

यूपी 112 में तैनात होमगार्डों को मिला तोहफा, अब मिलेगा 150 रुपये अतिरिक्त मानदेय

कोर्ट की अनुमति के बिना अपना स्टेशन भी नहीं छोड़ सकेगा ।इस दौरान उसे निलंबन भत्तों का भुगतान होता रहेगा। आरोप है कि वह कोर्ट कैंपस में अपनी वर्दी पर पेटीएम का वैलेट लगाकर घूमता था।फुटकर न होने की दशा में उसी पर वकीलों से बख्शीश मांगता था। पेटीएम वॉलेट के जरिए वकीलों से ऑनलाइन टिप लेता था ।

Exit mobile version