Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पहलवान सुशील कुमार को हाईकोर्ट ने दिया बड़ा झटका, खारिज की मां की याचिका

Sushil Wrestler

Sushil Wrestler

छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में गिरफ्तार ओलंपियन सुशील कुमार की मां की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई।

हत्‍या के आरोपी पहलवान सुशील की मां ने इस मामले में मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने की मांग की थी। दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका पर किसी भी प्रकार का आदेश जारी करने से इनकार कर दिया है। याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट से मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने का आदेश देने की मांग की थी। उन्‍होंने दलील दी कि इससे आर्टिकल 19 (व्‍यक्तिगत स्‍वतंत्रता) का उल्लंघन हो रहा है।

सागर हत्याकांड: पहलवान सुशील का एक और साथी गिरफ्तार

याचिकाकर्ता ने कहा कि सुशील कुमार गोल्ड मेडलिस्ट हैं और उन्होंने ओलंपिक में भारत का नाम गर्व से ऊपर किया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश सुनाते हुए कहा कि इस याचिका में सुनवाई का कोई आधार नहीं दिखता है। इसलिए इसपर कोई आदेश जारी नहीं किया जा सकता है। बता दें कि सुशील कुमार पर युवा पहलवान सागर धनखड़ की हत्‍या करने का आरोप लगा है। दिल्‍ली पुलिस ने उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया है।

छह दिनों के पुलिस रिमांड में क्राइम ब्रांच के अधिकारी सुशील कुमार और उनके साथ गिरफ्तार उनके साथी अजय बक्करवाला से लगातार पूछताछ कर रहे हैं, लेकिन सुशील पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। सुशील कुमार बार-बार कह रहे हैं कि उन्‍होंने इरादतन अपने जूनियर सागर धनखड़ की जान नहीं ली। पुलिस ने इस सिलसिले में अब तक सुशील और उनके साथी अजय बक्करवाला समेत कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।

मोदी ने नवीन पटनायक के साथ बैठक कर चक्रवाती तूफान यास के प्रभाव की समीक्षा

मंगलवार को दिल्ली पुलिस के गिरफ्त में आए 4 आरोपी गैंगस्टर काला असौधा और नीरज बवानिया के लिए काम करते हैं। हालांकि, उस रात स्टेडियम में इतने गुंडे-गैंगस्टरों के मौजूदगी के सवालों को सुशील गोल-गोल घुमा रहे हैं।

Exit mobile version