नई दिल्ली। भारत में गणतंत्र दिवस के खास मौके पर देश की राजधानी दिल्ली में बिगड़े हालातों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक बड़ी बैठक चल रही है। इस उच्चस्तरीय बैठक में किसानों के हिंसक हुए प्रदर्शन और राजधानी दिल्ली के कई रिहाइशी हिस्सों में बिगड़ी स्थिति पर विचार-विमर्श किया जा रहा है।
राष्ट्रपति बनते ही बाइडेन ने ट्रंप द्वारा लागू की कोरोना संक्रमण की नीतियों को पलटा
आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी संख्या में सैन्य बल तैनात हैं और अतिरिक्त बलों को अलर्ट रहने के लिए बोल दिया गया है। इस उच्चस्तरीय बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद हैं। गौरतलब है कि मंगलवार को किसानों ने गणतंत्र दिवस परेड के बाद दिल्ली की सीमाओं पर ट्रैक्टर रैली निकालनी शुरू की थी। लेकिन बाद में यह रैली हिंसक आंदोलन में बदल गई।