प्रयागराज। नवाबगंज थाना क्षेत्र के मंसूराबाद बाजार के पास शुक्रवार दोपहर मोटरसाइकिल की टक्कर लगने से हाईस्कूल के छात्र की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
नवाबगंज के चिहईका पुरा समहई गांव निवासी मानसिंह 16 वर्ष पुत्र बड़ेलाल यादव तीन भाइयों में सबसे छोटा था और उसके तीन बहनें हैं। उसकी मां आशा देवी और पिता खेती कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
शुक्रवार दोपहर वह पैदल किसी काम से मंसूराबाद गया था। जहां सड़क के किनारे से निकल रहा था। इसी बीच मोटरसाइकिल ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस उपचार के लिए ले जा रही थी, लेकिन उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।