लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के नगर गांव के पास सोमवार को बाइक की टक्कर से घायल जल निगमकर्मी की इलाज के दौरान ट्रामा सेन्टर में मौत हो गयी। मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस बाइक सवार के विरूद्घ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।
मोहनलालगंज के डेहवा गांव निवासी राम प्रताप ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया जल निगम में गैगमैन के पद पर तैनात पिता पंचम (52वर्ष) पुरसेनी के नगर गांव में स्थित बहन के घर से तेलीबाग जाने के लिये हाइवे किनारे वाहन का इन्तजार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक चालक ने पिता पचंम को जोरदार टक्कर मार दी।
इलेक्ट्रानिक कांटों में चिप लगाने वाला हाईटेक जालसाज गिरफ्तार
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिता छिटककर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे इलाज के लिये सीएचसी ले जाया गया। जहां डाक्टर ने हालत नाजुक देखते हुये घायल को ट्रामा सेन्टर रिफर कर दिया। इलाज के दौरान पिता की मौत हो गयी। इंस्पेक्टर दीनानाथ ने बताया मृतक के बेटे रामप्रताप द्घारा दी गयी तहरीर के आधार पर दुर्घटना करने वाली बाइक सहित चालक के विरूद्घ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।