उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के परियर चकलवंशी मार्ग पर सुब्बा खेड़ा गांव के सामने बृहस्पतिवार रात खड़े ट्रक से टक्कर में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई।
सीओ सफीपुर कृपा शंकर ने शुक्रवार को बताया कि कोतवाली क्षेत्र में परियर चकलवंशी मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की खड़े ट्रक से टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल सवार ट्रक के पिछले हिस्से से टकराये। उन्होंने बताया कि इस हादसे में दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी।
पानी के विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या, पूर्व फौजी समेत दो गिरफ्तार
परिजनों के अनुसार माखी थाना क्षेत्र के भदेवना गांव निवासी शशिकांत (30), महेश (24) व धनीराम (40) लकड़ी के व्यापार से जुड़े थे।
परिजनों ने बताया कि बृहस्पतिवार रात तीनों सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के जुड़ापुरवा गांव से यूकेलिप्टस की लकड़ी कटवा कर ट्रक में लादकर बरहाली गांव स्थित धर्म कांटा पर वजन कराने जा रहे थे।