मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के कालीदेवी थाना में एक बस के पुल पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाने से दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गयी और लगभग 70 यात्री घायल हो गए, जिसमें 34 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश के वाराणसी से गुजरात जा रही एक लक्जरी बस कल रात कालिदेवी कस्बे से पांच किलोमिटर दूर माछलिया घाट में खाखरा की पुल के समीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व संसद सत्यदेव सिंह का निधन, पार्टी में शोक की लहर
दुर्घटना में दो महिलाएं और एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि लगभग 70 लोग घायल हो गए। घायलों में 35 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बस में लगभग 100 यात्री सवार थे।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।