गोरखपुर लखनऊ हाईवे पर रविवार की भोर मजदूरों से भरी प्राइवेट बस ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में 11 मजदूर घायल हो गये।
मौके पर अयोध्या पुलिस पहुंची और घायल मजदूरों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। घायलों में 08 मजदूरों को जिला अस्पताल व 03 को श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, एक निजी बस अयोध्या जिले के बस्ती सीमा पर हादसा ग्रस्त हो गई। यह बस 60 मजदूरों को लेकर दिल्ली से बिहार की ओर जा रही थी। तभी तेज गति में ओवरटेक करने में बस ट्रेलर से टकरा गया और यह हादसा हो गया।
‘गुड़िया’ रेप और हत्या केस: पुजारी के कमरे की जांच, सामान किया सीज
घटना के बाद बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची अयोध्या पुलिस ने घायल मजदूरों को चिकित्सा के लिए अस्पतालों में भर्ती कराते हुए राहत कार्य कराया।