Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराई, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

accident

accident

लखनऊ। ठाकुरगंज इलाके में मंगलवार की देर रात शादी समारोह से लौट रहे युवकों की कार माली खां सराय के पास नाले पर बनी पुलिया से अनियन्त्रित होकर टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी की कार का दाहिना हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची ठाकुरगंज पुलिस ने कार मे फंसें सभी तीन युवकों को किसी तरह से निकलवा कर अस्पताल भेजा। जहां एक युवक को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी ठाकुरगंज के अनुसार सिल्वर सिटी कै प्वेल रोड ठाकुरगजं के रहने वाले ज़ैद अहमद मंगलवार रात करीब दो बजे कार न बर यूपी 78 सीएल 4701 में अपने साथी मूसा और आमिर के साथ चौक से बालागंज की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान कार अनियन्त्रित होकर माली खा सराय से करीब सौ मीटर आगे बढ़ते ही नाले पर बनी पुलिया की दीवार से टकरा गई। अनियन्त्रित कार पुलिया मे टकराने के बाद राज फर्नीचर की दुकाने के आगे बने चबूतरे से टकरा कर रूक गई।

मादक पदार्थ कारोबारी धारा गया, भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद

टक्कर इतनी भीषण थी की कार का दाहिना हिससा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। हादसे में कार में सवार युवक गंभीर रूप से घायल होकर लहुलुहान होकर फंस गए। हादसे की सूचना पाकर ठाकुरगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस कर्मियों ने कार में फसें घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालवा कर अस्पताल भेजा। जहां डाक्टरो ने 30 वर्षीय मोह मद आमिर खान को मृत घोषित कर दिया। जिस समय ये दर्दनाक हादसा हुआ उस समय रात के करीब दो बज रहे थे और सड़क पर पूरी तरह से सन्नाटा था। लोगों का कहना है कि कार के आगे चल रही एक्टीवा को बचाने के चक्कर मे कार अनियन्त्रित होकर नाले पर बनी पुलिया की दीवार से टकराई थी ।

दर्दनाक सड़क हादसे में आमिर की मौत की सूचना पाकर पूरे मोहल्ले मे कोहराम मच गया। हादसे मे जान गवाने वाला मोहमद आमिर खान डिसपोज़ल ग्लास का काम करता था और उसके पिता सचिवालय से सेवानिृत हो चुके है। मृतक आमिर सिलवर सिटी कैप्वेल रोड पर अपने बड़े भाई के घर मे रहता था। बताया जा रहा है कि मगंलवार की देर रात मूसा जैद और आमिर किसी शादी समारोह से वापस अपने घर जा रहे थे।

Exit mobile version