राजस्थान के नागौर के रोल थाना क्षेत्र में गुरुवार रात हाइवे पर एक कार पलट गई। हादसे में दो महीने के बच्चे की मौत हो गई, जबकि बुजुर्ग महिला समेत दंपति घायल हो गए।
तीनों को रोल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद नागौर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि स्पीड में जा रही कार में तकनीकी खराबी के चलते अपने आप हैंडब्रेक लग गया। इस कारण कार पलट गई।
कार सवार अशोक (35) पुत्र गणपतराम राजपुरोहित अपनी पत्नी सरिता, माता आचुकी और 2 महीने के बच्चे खेतु के साथ मकराना में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद नोखा के पास स्थित अपने गांव वापस जा रहे थे।
‘मिशन गगनयान’ में शामिल होगा फ्रांस, समझौते पर हुए हस्ताक्षर
इसी दौरान रोल थाने से पहले पेट्रोल पंप के पास कार में तकनीकी खराबी आ जाने के बाद तेज स्पीड से चल रही कार का हैंडब्रेक लग गया। कार रोड पर करीब 3-4 पलट गई।
घटना की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग दौडक़र मौके पर पहुंचे ओर जैसे तैसे करते हुए सभी घायलों को कार से बाहर निकाला। इस दौरान पलटी खाने से कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। हादसे में घायल हुए माता पिता व दादी को रोल थाना पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की सहायता से रोल चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें नागौर रैफर कर दिया गया। मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।