Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, दंपप्ति सहित पांच लोग घायल

road accident

road accident

गजरौला/रजबपुर। थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर सलारपुर के समीप मुरादाबाद की दिशा से आ रही कार खड़े ट्रक में घुस गई। कार सवार दंपति सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। दो की हालत गंभीर होने के कारण रेफर कर दिया। इलाज के दौरान महिला सहित दो की मौत हो गई। खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतकों का वहीं पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है।

उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जनपद के चकरौता निवासी हरीश, विजय, गणेश चंद्रा व उसकी पत्नी सुमन चंद्रा और दिल्ली के खिचड़ीपुर निवासी मनीराम शनिवार की तड़के चार बजे कार से दिल्ली जा रहे थे।

इधर नेशनल हाईवे पर झनकपुरी के निकट ट्रक खड़ा था। तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में घुस गई। जिससे कार सवार दंपति सहित पांचों लोग घायल हो गए। हादसे के बाद लोग मौके पर दौड़ पड़े। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को गजरौला सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर सुमन चंद्रा और मनीराम की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उनको प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।

मनीराम को दिल्ली और सुमन चंद्रा को मेरठ ले जाया गया। उपचार के दौरान मनीराम व सुमन चंद्रा की मौत हो गई। दिल्ली और मेरठ के अस्पतालों में दोनों की मौत हुई। वहीं पर दोनों का पोस्टमार्टम कराया गया। रजबपुर थाना प्रभारी संजीव त्यागी ने बताया कि हादसे में घायल महिला सहित दो लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई है। दोनों वाहन कब्जे में ले लिए हैं। हादसे का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version