लखनऊ। पारा इलाके में तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार सेल्समैन को टक्कर मार दी। घायल की इलाज के दौरान रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल में मौत हो गई। दोषी चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।3
थाना प्रभारी पारा ने बताया कि जेबी गार्डेन पूर्वीदीन खेड़ा पारा निवासी राजेश सिंह देशी शराब के ठेके पर सेल्समैन थे। सोमवार रात्रि वह मोटरसाइकिल से ठेके से वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान आगरा एक्सप्रेस वे के पास तेज रफ्तार डीसीएम ने राजेश की मोटरसाइकिल पर टक्कर मार दी।
निजीकरण की नीतियों का विरोध, बिजली कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार का ऐलान
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार छिटककर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा देख मौके पर स्थानीय लोगों और राहगीरों का जमावड़ा लग गया। इस पर दोषी चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। तमाशबीन बने लोगों की सूचना पर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने आनन-फानन में घायल को इलाज के रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान घायल की सांसें थम गई।
मृतक के पुत्र अखिलेश प्रताप सिंह ने डीसीएम चालक के खिलाफ मुकदमा दर्र्ज कराया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।