Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

झोपड़ी में घुसा तेज रफ्तार डंपर, दो मासूमों की मौत

Road Accident

road accident

उन्नाव। जिले में लखनऊ-कानपुर नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार डंपर (Dumper)  अनियंत्रित होकर झोपड़ी में जा घुसा (Rammed) जिससे दो लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार डंपर डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन में सड़क किनारे झोपड़ी में घुसा था।

हादसे की वजह से झोपड़ी में सो रहे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दो मासूमों की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं मृतक बच्चों की मां गंभीर रूप से घायल है।

इस घटना में आसपास की झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को भी चोटें आई हैं। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है और दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

वहीं हादसे के बाद डंपर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। पुलिस गाड़ी के नंबर से मालिक का पता लगा रही है। यह घटना सुबह चार बजे हुई। तेज रफ्तार डंपर के झोपड़ी में घुसने के बाद उसमें सो रहे लोगों के बीच चीख पुकार मच गई।

लोगों की चीख सुनकर गश्त कर रही मोबाइल पुलिस मौके पर पहुंची। दही थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और झोपड़ी के अंदर मौजूद शहर के तालिब सरॉय के रहने वाले सरताज, अयान , बेबी और उनके बेटे आरिफ को बाहर निकाला। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

भारी मात्रा में विस्फोटक और चरस के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार

उन्नाव सिटी सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि सुबह लगभग 4:00 बजे  दही थाना क्षेत्र के लखनऊ से कानपुर की तरफ आने वाले रोड पर एक डंपर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ पहुंच गया और सड़क किनारे झोपड़ी में जा घुसा। इसमें कई लोग घायल हो गए जिन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है।

Exit mobile version