Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेज रफ्तार जीप ने चाचा-भतीजे सहित 3 को रौंदा, चाचा की मौत

Road Accident

Road Accident

बांदा। तेज गति से जा रही जीप ने स्पीड ब्रेकर से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े बाइक सवार चाचा-भतीजे सहित 3 लोगों को रौंद दिया। दुर्घटना में चाचा की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल भतीजे को इलाज के लिए कानपुर भेजा गया है। एक अन्य घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

घटना नरैनी थाना क्षेत्र के कच्ची सड़क में शनिवार को देर रात हुई। जिले के गिरवा थाना अंतर्गत ग्राम प्रेम पुर निवासी राजू (45) पुत्र रामप्रताप अपने भतीजे रामजी (24) पुत्र जयकरण के साथ बाइक में सवार होकर शनिवार की रात नरैनी से अपने गांव की तरफ आ रहा था।

तभी कच्ची सड़क में इनकी पहचान का ग्राम नौहाई निवासी भैय्यन नामक व्यक्ति मिल गया जो उनका हालचाल लेने लगा। इसलिए गाड़ी रोक कर दोनों भैय्यन से बात कर रहे थे। पास में स्पीड ब्रेकर था, इसी दौरान मध्यप्रदेश की एक जीप तेज गति से वहां से गुजरी जो जिसने स्पीड ब्रेकर में अनियंत्रित होकर आपस में बात कर रहे तीनों लोगों को कुचल दिया। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना की सूचना सूचना मिलते ही 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना पाकर परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने राजू व रामजी की हालत नाजुक देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया।

घटना की जानकारी देते हुए इनके रिश्तेदार अरविंद कुमार एडवोकेट ने बताया कि घायलों को हम कानपुर लेकर जा रहे थे, कानपुर पहुंचने से पहले ही राजू ने दम तोड़ दिया, जिसका शव वापस बांदा लाया गया जबकि राम जी का इलाज कानपुर में चल रहा है। इसी तरह तीसरे घायल भैय्यन का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। गिरवां थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, जीप चालक के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version