लखनऊ। काकोरी इलाके में बेकाबू वैन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इलाज के दौरान घायल की सांसें थम गईं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी काकोरी ने बताया कि मूल रूप से गोरखपुर निवासी 50 वर्षीय चन्द्रशेखर दुबे राजाजीपुरम में रहकर प्राइवेट सीमेंट की फैक्ट्री में नौकरी करता था। रविवार देर शाम वह मोटरसाइकिल से लौट रहा था। इसी दौरान काकोरी के बड़ा गांव सर्विस लेन के पास बेकाबू वैन ने बाइक पर टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक सवार छिटककर दूर जा गिरा। हादसा देख मौके पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया। तमाशबीन बने लोगों की सूचना पर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान घायल की सांसें थम गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दो मादक तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में मार्फीन बरामद
मृतक के परिवार में पत्नी बिंदु और दो बच्चे उत्कर्ष ,निधि है।