कानपुर देहात के रूरा थानाक्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरा तेज रफ्तार लोडर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गया। हादसे में दो महिलाओ की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें छह की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मंगलपुर थानाक्षेत्र के झींझक कस्बे के आस पास के गांव से 22 लोग लोडर में सवार होकर कानपुर के सीढ़ीइटारा मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। लोडर अभी रूरा थानाक्षेत्र के तिगाहीं गांव के पास पहुंचा था कि चालक का नियंत्रण लोडर से खो गया और लोडर तेज रफ्तार में पेड़ में जा घुसा। दुर्घटना से मौके पर हड़कम्प मच गया।
लोडर में सवार लोग सड़क पर इधर-उधर जा गिरे। जिसमें लोडर के पीछे हिस्से में बैठी महिला तारा देवी पत्नी राम लखन अमौली और विनय कुमारी पत्नी जय नारायण भोला नगर झींझक की मौके पर ही मौत हो गई।
उरई से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार बस ट्रक में घुसी, यात्री घायल
ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।
सूचना के एक घण्टे बाद रूरा थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं छह घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।