Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेज रफ्तार प्राइवेट बस असंतुलित होकर पलटी, 16 यात्री घायल

accident

accident

बांदा जनपद के कमासिन थाना क्षेत्र में सोमवार को सवेरे तेज रफ्तार से जा रही यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस पलट गई। जिससे बस में सवार 16 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए बांदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

कमासिन कस्बे से प्राइवेट बस नंबर यूपी 90 वी 9583 सुबह करीब 11.30 बजे करीब 30 सवारियां भरकर बांदा के लिए रवाना हुई थी। अभी करीब 04 किलोमीटर ही पहुंची थी कि चालक की गलती के कारण बस असंतुलित होकर पलट गई। जिसमें करीब डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों का किसी तरह बाहर निकाला गया।

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय सिंह ने सदल मौके पर पहुंच गए और घायलों को तुरंत सीएससी में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर 16 घायलों को बांदा रेफर कर दिया गया है। बताया गया है कि चालक विशंभर जो संभवत शराब पिए थे और बार-बार अपना रुमाल से मुंह साफ कर रहा था इसी कारण बस का संतुलन बिगड़ गया और पलट गई।

हादसे में जो यात्री घायल हुए हैं उनमें सतनारायण (39) निवासी मऊ, राम भवन (60) कमासिन, इंद्रजीत (25) धुधुई, सफीक खान (22)  जनपद जालौन, सत्यनारायण (50),  राम सजीवन (70) निवासी तिलौसा, नथुआ (65) नवासी लखनपुर, श्रीमती प्रेमा वाईफाई चंद्रपाल (50) इंगुवारी, उदय पाल (25) धुमाई, परशुराम (42) धुमाई, रमाकांत परिचालक, जुगरेहली (25), रामकिशोर (40) घुमाई, राजाराम (42) निवासी घुमाई सहित चार अज्ञात गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें तत्काल सीएससी में भर्ती कराया गया है। जहां उदय पाल व परसराम को छोड़कर बाकी सभी 16 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बांदा रेफर कर दिया गया है।

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कमासिन के पास आज प्राइवेट बस के पलट जाने से 08 यात्री घायल हुए हैं जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Exit mobile version