उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में रविवार को तेज रफ्तार ट्रेलर ने महिला सहित दो लोगो को कुचल दिया ,जिससे उनकी मृत्यु हो गई ।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में छिड़वाभादी गांव में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर ने सड़क किनारे चाक पर कुल्हड़ ( भरुका) बना रही नंद लाल प्रजापति की पत्नी गौरी देवी (55) को कुचल दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई ।
वाहन चेकिंग के दौरान 16 लाख की अवैध शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिले में सरपतहा क्षेत्र में सराय मोहद्दीनपुर गांव के पास साइकिल से जा रहे 50 वर्षीय मजदूर रहमान को भी उसी ट्रेलर ने कुचल दिया जिससे उसकी भी घटनास्थल पर मृत्यु हो गई । उन्होंने बताया कि सरपतहा पुलिस ने ट्रेलर चालक पंकज को हिरासत में ले लिया ।