सुलतानपुर। मुंशीगंज थाने के सनहा गांव में तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल आ रहे दो बच्चों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों को मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
श्रवण राठौर के बाद उनकी पत्नी और बच्चे भी हुए कोरोना संक्रमित
अमेठी जिले के मुंशीगंज थाने के सनहा गांव में गुरुवार देर शाम गांव में एक निमंत्रण से एक युवक अपनी भतीजी को साथ लेकर घर लौट रहा था। रास्ते मे कारेदेव मंदिर के पास एक ट्रक ने पीछे से रौंदते हुए फरार हो गया।
इस हादसे में उक्त गांव के संतोष गुप्ता (17) पुत्र रमाशंकर गुप्ता एवं आराध्य (4) पुत्री घनश्याम गुप्ता की हालत नाजुक है। इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार को भी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।