उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के जरवल रोड क्षेत्र में गुरुवार देर शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार तीन श्रद्धालु युवकों की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जरवल रोड इलाके के पारामांझा गांव निवासी 29 वर्षीय विनोद कुमार अपने साथी 23 वर्षीय सतगुरु रावत और 25 वर्षीय ध्रुवराज के साथ महाशिवरात्रि पर बाराबंकी जिले के प्रसिद्ध महादेवा मंदिर दर्शन करने आये थे।
दर्शन के बाद तीनों युवक बाइक पर सवार होकर वापस घर आ रहे थे। जरवल रोड इलाके में लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर घाघरा घाट पानी टंकी के सामने से तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
साइकिल रैली जौहर यूनिवर्सिटी को बर्बाद करने की कोशिश को रोकने के लिए है शांतिपूर्ण आंदोलन
उन्होंने बताया कि सूचना पर तत्काल जरवल रोड थाना प्रभारी रमेश चंद तथा चौकी इंचार्ज घाघरा घाट दुर्ग विजय सिंह ने माैके पर पहुंचे और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक फरार हो गया,जिसकी तलाश जारी है।