लखनऊ। ठाकुरगंज इलाके में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार किसान को टक्कर मार दी। हादसे में किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। दोषी चालक गाड़ी समेत भागने में सफल रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी ठाकुरगंज ने बताया कि ग्राम खुर्दा मदारपुर मधैगंज हरदोई निवासी पप्पू अपने साथी ग्राम तेरवा दहिगवां कासिमपुर निवासी मुन्ने के साथ मोटरसाइकिल से बुद्घेश्वर अपने भाई के घर जा रहे थे।
इसी दौरान लखनऊ सेवा अस्पताल के पास पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक पर टक्कर मार दी। हादसे में मुन्ने ट्रक के पहिये की चपेट में आ गया, जबकि पप्पू छिटककर दूर जा गिरा।
कोरोना वैक्सीन पर अखिलेश के बयान को लेकर मुलायम की छोटी बहू ने कही ये बात
हादसा देख मौके पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगने लगा। यह देख दोषी चालक गाड़ी समेत भाग निकला। तमाशबीन बने लोगों की सूचना पर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई, लेकिन तब तक घायल की सांसें थम चुकी थीं।
घटना स्थल की तफ्तीश करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्र्ती कराया है। बताया जा रहा है कि घायल और मृतक किसान थे।