Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेज रफ्तार वैन डिवाइडर से टकरा कर पलटी, आधा दर्जन लोग घायल

accident

accident

लखनऊ। तेज रफ्तार जा रही वैन अनियंत्रित होकर सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी। वैन मे सवार 6 लोग घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को सीएचसी ले गई। जहां गम्भीर हालत देख डाक्टरों ने 2 मासूम बच्चों सहित एक महिला को ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया।

लखनऊ के फैजुल्लगंज निवासी दुगेश जयसवाल की पत्नी अपनी मायके सण्ड़ीला थाना क्षेत्र के ग्राम बेगमगंज निवासी रामकुमार के घर गयी थी। जिसे बुधवार को प्रसव पीड़ा होने के साथ रक्तस्त्राव अधिक होने लगा। नजदीकी अस्पताल ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया।

जिसके बाद इनका पड़ोसी मारूति वैन चालक सण्ड़ीला थाना क्षेत्र के ग्राम बेगमगंज निवासी विक्की भुर्जी मारूति वैन यूपी 32 एचएल 5249 से रक्तस्त्राव हो रही अंजू अस्थाना, अमिता, शिम्पल, दुआ (5) पल्लवी (4) को मारूति वैन मे बैठाकर लखनऊ लिये जा रहा था। रास्ते मे ग्राम मुजासा के निकट तेज रफ्तार मारूति वैन अनियंत्रित होकर सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गयी। डिवाइडर से टकराने के बाद वैन सड़क किनारे पलट गयी। जिसमें सवार सभी घायल हो गये।

तंबाकू और किराना व्यापारी के पांच ठिकानों पर वाणिज्य कर विभाग की जांच

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन सभी को उठा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मलिहाबाद लायी। जहां गम्भीर हालत देख डाक्टरों ने अंजू अस्थाना, दुआ व पल्लवी को ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया।

Exit mobile version