Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेज रफ्तार वाहन ने युवक को कुचला, मौके पर मौत

बागपत जिले के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र स्थित दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर रविवार को मार्निंग वाक पर निकले 44 वर्षीय एक युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत से परिजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतक मनोज पुत्र ब्रह्मपाल बड़ौत शहर की पट्टी चौधरान के रहने वाले थे। उनकी छपरौली चुंगी पर बुलेट मोटरसाइकिल की वर्कशाप है। रविवार को रोजाना की तरह वह शहर के जनता वैदिक काॅलेज के मैदान में जागिंग के लिए पैदल जा रहे थे। शहर की बावली चुंगी पर हाईवे पार करते समय तेज रफ्तार अज्ञात वाहन उन्हें रौंदता हुआ चला गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजन को हादसे की जानकारी दी गई। आनन-फानन में परिजन हादसा स्थल पर पहुंचे तो शव देखकर बिलख पड़े। मृतक मनोज अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। उनका एक बेटा और दो बेटियां हैं। घर का इकलौता चिराग बुझ जाने से वृद्ध माता-पिता और पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

उधर, बडौत कोतावाली प्रभारी रवि रत्न सिंह ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया। हाईवे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर अज्ञात वाहन चालक की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपित को तलाश लिया जाएगा।

Exit mobile version