Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कार पर गिरा हाईटेंशन लाइन का पोल, 2 घायल

High Tension Line

High Tension Line

नोएडा। सेक्टर-122 पृथला गोल चक्कर के ऊपर बन रहे फ्लाईओवर के नजदीक एक हाईटेंशन लाइन (High tension Line) का पोल अचानक गिर गया। जिस वक्त यह हादसा हुआ सड़क से गुजर रही एक कार चपेट में आ गई। इस कार में सवार दोनों लोग हाईटेंशन लाइन के गिरने से घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जिस जगह पर हादसा हुआ है उसी के पास नोएडा अथॉरिटी फ़्लाइओवर का निर्माण करवा रही है। हाईटेंशन लाइन का पोल गिरते ही फ्लाईओवर के निर्माण में जुटे कर्मचारियों ने खंबे और मलबे को हटाया। महिला को कार से बाहर निकाला गया। जानकारी मिलने के बाद नोएडा विकास प्राधिकरण के आला अफसर मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।

सड़क पर लगा लंबा जाम

हाईटेंशन लाइन का पोल गिरने के बाद पृथला गोल चक्कर पर लंबा जाम लग गया। लोगों को अपनी गाड़ियां निकालने में काफी परेशानियां हुईं। पृथला गोल चक्कर से गुजरने वाले लोगों की परेशानियों को देखने के बाद नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट किया। साथ ही नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

हादसे के बारे में नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया है। पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि परथला चौक से किसान चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर बिजली का खंभा गिर गया है। जिसकी वजह से यातायात अवरुद्ध है।

फर्नीचर के कारखाने में लगी भीषण आग, दमकल की 20 गाड़ियों मौके पर

यातायात की गति बेहद धीमी है। हालात सामान्य करने के लिए पुलिसकर्मी जुटे हुए हैं। जब तक मार्ग से हाईटेंशन लाइन का खंबा और मलबा हटाया जाएगा, तब तक वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। इस हादसे में कोई बड़ी हानि नहीं होने से प्राधिकरण, पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

Exit mobile version