मीरजापुर। वाराणसी से सोनभद्र को जा रही हाइवा (ट्रक) रविवार की शाम स्टेट हाईवे पांच पर स्थित बैजू बाबा मोड़ के पास सड़क पर खड़ी ईंट लदी ट्रक में अनियंत्रित होकर भिड़ (collides) गई।
हादसे में हाइवा चालक संजीव प्रजापति (30) पुत्र भोला प्रजापति निवासी चाचीकला थाना कोन सोनभद्र क्षतिग्रस्त हाइवा में फंस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह हाइवा से चालक को बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो गई थी।
थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि हाइवा चालक का संतुलन बिगड़ जाने से वह ईंट लदी ट्रक में घुस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजन को सूचना देकर बुला लिया गया है।
ट्रक के हाइवा में भिड़ने की वजह से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और हाइवा के केबिन में चालक फंस गया। कटर मशीन की मदद से केबिन के हिस्से को काटकर अलग किया गया, तब जाकर उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब-तक चालक की मौत हो गई थी। दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।








