श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले में त्राल के जंगलों में सुरक्षा बलों ने बुधवार को हिज्बुल मुजाहिदीन के ठिकाने का भंडाफोड़ किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि त्राल के जंगलों में आतंकवादी ठिकाने की खुफिया सूचना मिलने के बाद पुलिस, 42 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की 180 बटालियन ने संयुक्त अभियान चलाया है।
अहमदाबाद के आखिरी टेस्ट में कई दिग्गजों के रिकॉर्ड्स खतरे में
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने जंगल में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। यह ठिकाना आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से संबंधित था। ठिकाने से घरेलू सामान, खाद्य सामग्रियां और कुछ अन्य चीजें बरामद की गई हैं।
सूत्रों ने बताया कि ये सभी सामग्रियां जांच के उद्देश्य से पुलिस हिरासत में रखी गई हैं। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। उन व्यक्तियों की पहचान की जा रही है जिन्होंने इस ठिकाने को स्थापित करने में आतंकवादियों की मदद की थी।