Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हिमाचल : भाजपा के पूर्व विधायक कोरोना पॉज़िटिव, संक्रमितों की संख्या 2 हजार से अधिक

शिमला हिमाचल प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में भाजपा के पूर्व विधायक सहित 127 नए पाजिटिव मामले सामने आये हैं । इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 2176 पहुंच गई है।

इसकी पुष्टि करते हुये स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने आज यहां बताया कि सोलन जिले के बीबीएन से 41, सिरमौर में 16, शिमला में 18, कांगड़ा में 21, मंडी और ऊना में 10-10, बिलासपुर में 5 और हमीरपुर में कोरोना संक्रमितों के छह नए मामले आए हैं।

इस महामारी से जिला सोलन सबसे ज्यादा प्रभावित है क्योंकि ज्यादातर मामले औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, बरोटीवाला और नालागढ़ क्षेत्र से आ रहे है। यहां कुल संख्या 548 हो गई है। जबकि 176 लोगों के ठीक होने के बाद 366 सक्रिय मामलें है। सोलन के बाद कांगड़ा में 410 कोरोना के मरीज हो चुके है। 94 लोगों के ठीक होने के बाद 311 सक्रिय मामले है। मंडी में 111 मामले जिनमें 70 सक्रिय और 38 ठीक हैं।

ब्रैड हॉग बोले : रैना के लिए टीम इंडिया में रोल नहीं बचा, वापसी करने का एक ही तरीका

गत दिवस शिमला में 18 मामले आये हैं। इनमे दो रोहड़ू के महेंदली से हैं। साथ ही आज इंस्टिट्यूशनल कवारन्टीन में रह रहा अहमदाबाद के एक सेब व्यापारी भी कोरोना संक्रमन की चपेट में आया है। राजधानी शिमला के टुटू में एक परिवार के पांच लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी को कोविड अस्पताल डीडीयू शिफ्ट किया जा रहा है।

मंडी में कोरोना संक्रमित पाए गए भाजपा के संगठनात्मक जिला प्रवक्ता के संपर्क में आने के बाद अतिरिक्त महाधिवक्ता भी पत्नी और चार साल के बेटे समेत पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा पांच अन्य कोरोना मामले शिमला में आए हैं।

प्रदेश सचिवालय में मुख्यमंत्री के उपसचिव कार्यालय में एक महिला कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। वहीं संजौली और प्रदेश विधानसभा के पास रहने वाले दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से बिलासपुर के स्वारघाट में 34 वर्षीय पुलिस कर्मचारी कोविड 19 पॉजिटिव पाया गया है।

बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में रविवार को 41 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। मंडी जिले में दस कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। यह मामले खुनागी बगस्याड़, गुम्मा पधर और गोहर चच्योट और लंबाथाच से हैं। गुम्मा क्षेत्र में नेवी का जवान कोरोना संक्रमित पाया गया है जिसकी 29 जुलाई को शादी तय थी। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर शादी स्थगित करनी पड़ी है। लोगों ने सरकार से 15 दिन लॉकडाउन लगाने की अपील की है।

बगस्याड़ के खुनागी गांव के दो लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। दोनों की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। दोनों बगस्याड़ में मीट बेचने का काम करते हैं। जिनकी सैंपलिंग हुई थी और आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। खुनागी गांव को प्रशासन सील करने जा रहा है। यह भाजपा नेता के संपर्क में आए हैं।

बीपीसीएल अपने कर्मचारियों के लिए लेकर आई स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना

सिरमौर में 16 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें 12 गोविंदगढ़ मोहल्ला नाहन से तथा 4 पावंटा साहिब से संबंधित है। इनमें एक 10 माह की बच्ची भी संक्रमित पाई गई है।

कांगड़ा में संक्रमित पाए गए आठ लोगों में सात लोग अंब पठियार ज्वालामुखी के हैं। इन्हें कोविड सेंटर डाढ़ और धर्मशाला में शिफ्ट किया गया है। जबकि एक सेना का जवान है जिसे सैन्य अस्पताल योल में शिफ्ट किया गया है। ऊना जिले में सीआरपीएफ जवान समेत तीन कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इन्हें कोविड सेंटर खड्ड में शिफ्ट किया गया है।

नये मामलों के साथ ही राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2176 पहुंच चुकी है जबकि 1198 मरीज अब तक ठीक हो गए हैं। प्रदेश में अब एक्टिव मामले 949 हो चुके हैं। वहीं राज्य में 12 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 15 लोग इलाज के लिए बाहरी राज्यों में चले गए है।

Exit mobile version