Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हिमाचल प्रदेश में कक्षा 9-12वीं तक के स्कूल फिर से खोलने का किया फैसला

himachal pradesh school

स्कूल फिर से खुलेंगे

शिमला| हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के कारण लगभग छह महीने तक बंद रहने के बाद सोमवार से कक्षा नौ से 12वीं तक के स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया।

योग्य छात्रों में से सिर्फ 64 फीसदी छात्रों ने ही करवाया रजिस्ट्रेशन

कैबिनेट ने गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार 21 सितंबर से राज्य में निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर के सभी शैक्षणिक संस्थान खोलने की अनुमति दी।

हरियाणा में छात्रों को कंपार्टमेंट में पास होने के लिए मिलेगा एक और मौका

उन्होंने कहा कि ये स्कूल 50 प्रतिशत शिक्षक, गैर-शिक्षण कर्मचारी और कक्षा नौ से कक्षा 12वीं तक के 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति में खोले जाएंगे। छात्र स्वैच्छिक रुप से स्कूल आएंगे। प्रवक्ता ने कहा कि इसके लिए छात्रों के माता-पिता या अभिभावकों की लिखित सहमति अनिवार्य है।

Exit mobile version