Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हिमाचल का फौजी जवान कश्मीर में शहीद, परिवार कर रहा था शादी की तैयारी

हमीरपुर. जम्मू-कश्मीर के पुंछ में माइन ब्लास्ट से हिमाचल का एक जवान शहीद हो गया है. इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दे दी गई है।

J&K: बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर, मुठभेड़ जारी

मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास माइन ब्लास्ट हुआ है. इसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया है. शहीद जवान की पहचान 27 वर्षीय कमल वैद्य, भोरंज उपमंडल के ग्राम पंचायत लगमनवी के गांव घुमारवी के रूप में हुई है. डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने बताया कि फोन के जरिये सूचना मिली है और जानकारी जुटाई जा रही है.

बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकी, तीन जवान घायल

बता दें कि कमल डोगरा रेजिमेंट का जवान था. अप्रैल में छुट्टी काट कर नौकरी ज्वाइन की थी. वहीं, 27 वर्षीय जवान की इसी अक्टूबर में शादी होने वाली थी. घर पर विवाह की तैयारियां चल रही थीं. कमल के माता-पिता, बड़ा भाई और दो बहनों को है. मामले की सूचना मिलने के बाद से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.

Exit mobile version