Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नेहा कक्कड़ की शादी को लेकर हिमांश कोहली को किया जा रहा ट्रोल

neha kakkar himansh kohli

नेहा हिमांश

नई दिल्ली| एक्टर हिमांश कोहली को सोशल मीडिया पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड नेहा कक्कड़ की शादी को लेकर खूब ट्रोल किया जा रहा है। अब हिमांश कोहली का कहना है कि वह इस तरह की ट्रोलिंग से परेशान हो गए हैं। हिमांश ने बताया कि उन्हें पता है कि नेहा कक्कड़ की शादी हो गई है और वह इस बात से काफी खुश हैं। मालूम हो कि नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली का 2018 में ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद नेहा ने रोहनप्रीत सिंह से शादी कर ली।

हिमांश कोहली ने कहा, ‘मैं इस तरह के मीम्स, डायरेक्टर मैसेजेस, कॉमेंट्स और पोस्ट को पिछले दो सालों से इग्नोर कर रहा हूं। सोशल मीडिया पर मुझे लेकर ऐसे बयान दिए गए हैं, जिसने मेरा मूड खराब कर दिया। इस बारे सोचिए कि आप अपने अच्छे दिन, स्पेशल मोमेंट, अपने नए प्रोजेक्ट या फिर किसी को बर्थडे विश करते हैं और उस पर आपके पिछले रिलेशनशिप को लेकर कॉमेंट्स किए जाते हैं। मुझे अभी भी ऐसे कॉमेंट आते हैं और मुझे लगता है कि इसे खत्म करने का सही समय आ गया है।’

जूही चावला ने 6 साल तक छुपाकर रखी थी जय मेहता संग अपनी शादी

‘मैं वास्तव में उन लोगों से अपील करना चाहता हूं जो कॉमेंट करते हैं, ‘भाई नेहू की शादी हो गई, कि मुझे पता है।’ मैं नवविवाहित कपल के लिए बहुत खुश हूं और मैं अपने लिए भी बहुत खुश हूं। मैं इस ट्रोलिंग से परेशान हो गया हूं। और अगर लोग वास्तव में केवल मेरा मजाक बनाने में रुचि रखते हैं, तो कम से कम प्रासंगिक और वर्तमान की चीजों के बारे में बात करें।’

Exit mobile version