अभिनेता हिमांश कोहली ने अपने जन्मदिन 3 नवंबर से पहले खुद को एक कार गिफ्ट की है। हिमांश ने कहा, मेरा जन्मदिन आने वाला है और 2020 अबतक सबके लिए खराब रहा है। इसलिए मैंने खुद को खुश करने के बारे में सोचा और इस गिफ्ट को खुद को ही दे दिया है। स्पोर्ट्स कार शुरू से ही मेरे बकेट लिस्ट था, लेकिन मैं अब खुश हूँ कि यह फाइनली मेरे पास है।
माधुरी ने ऋषि कपूर, सरोज खान संग किए काम को किया याद
उन्होंने कहा, दिल्ली में मेरे घर के बाहर से दो एसयूवी चोरी हो गई थी। एक 2015 में तो एक 2019 में। दोनों कारों की चोरी खरीदने के तीन से चार माह के अंदर हो गई थी। यह कुछ अच्छे पलों के बाद खराब लम्हों की तरह था।