नई दिल्ली| हिमांशी खुराना अपनी मेलोडी आवाज के अलावा स्टाइलिश अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। बिग बॉस 13 के सीजन में हिमांशी ने बताया था कि उन्हें पंजाब की ऐश्वर्या राय कहा जाता है। वहीं, उनके इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही लुक्स बहुत पसंद भी किए गए थे।
हिमांशी के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें एथनिक अटायर्स बेहद पसंद है। साथ ही अगर आपको स्टाइलिश झुमके पसंद है, तो आप हिमांशी खुराना के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी फोटोज देखकर टिप्स ले सकते हैं। पिछले दिनों हिमांशी ने पीले रंग के लहंगे-चोली में फोटो शेयर की। उस फोटो में हिमांशी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
एथनिक स्टाइल में ग्लैमर का तड़का
इस खूबसूरत ड्रेस की बात करें, तो हिमांशी ने ऑफ शोल्डर चोली पहनी है, जिसमें हैंडवर्क एम्ब्रायडरी की गई है। वहीं, उनका पीले रंग का लहंगा के बोर्डर पर भी हैंडवर्क एम्ब्रायडरी है। ज्वैलरी की बात करें, तो पर्ल टच नेकलेस में हिमांशी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।